माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.द्वारा शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा के व्दिवर्षीय पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा 3 मार्च से आयोजित होंगी। ये परीक्षायें प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी और आगामी 17 मार्च तक चलेंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागड़े ने बताया कि प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिये 3 मार्च को शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिध्दांत, 6 मार्च को शारीरिक शिक्षा का मनोविज्ञान, 9 मार्च को शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधिया और 12 मार्च को शरीर रचना, शरीर क्रिया विज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम क्रियात्मक विज्ञान तथा व्दितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिये 4 मार्च को शारीरिक शिक्षा का संगठन, प्रशासन एवं पर्यवेक्षण, 7 मार्च को परीक्षण एवं मापन, 13 मार्च को स्वास्थ्य शिक्षा, सामान्य खेल, चोटे एवं पुनर्वास और 17 मार्च को निर्णायन एवं अधिशिक्षा की परीक्षायें आयोजित की गई है ।