अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र मिलने पर प्रसन्न हुई श्रीमती कुसुम सिंगारे


 
मत्स्य पालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज और अन्य सामग्री अनुदान पर उपलब्ध कराई जाती है जिससे मत्स्य पालक किसान आत्म-निर्भर बन सकें । यह योजना जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम कन्हरगांव की श्रीमती कुसुम सिंगारे के लिये वरदान साबित हुई है । इस योजना के अंतर्गत श्रीमती सिंगारे को स्वयं की भूमि पर मत्स्य बीज पालन व विक्रय के लिये नर्सरी निर्माण पर 29 फरवरी 2020 को जिले के परासिया विकासखंड की ग्राम पंचायत कन्हरगांव  में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न शिविर में 40 हजार रूपये की अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र मिलने से वह अत्यंत प्रसन्न है । यह स्वीकृति पत्र क्षेत्रीय विधायक श्री सोहन वाल्मीक द्वारा श्रीमती कुसुम सिंगारे को प्रदाय किया गया ।     
 सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री रवि गजभिये ने बताया कि राज्य शासन द्वारा किसानों के लिये संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के साथ ही अन्य समवर्गी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करते हुये कृषकों की आय में वृध्दि और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिये अनेकों योजनायें चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से लोगों को आय के नये साधन मिल रहे हैं और उन्हें शासन की मदद से अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना भी ऐसी ही एक योजना है जिससे कृषक अतिरिक्त आय प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे है । इस योजना के अन्तर्गत ग्राम कन्हरगांव की श्रीमती कुसुम सिंगारे ने अपनी स्वयं की भूमि पर नर्सरी पोंड का निर्माण किया और इस पोंड में मत्स्य बीज पालन कर इन मत्स्य बीजों के विक्रय से अतिरिक्त आय प्राप्त की है । अभी तक श्रीमती सिंगारे मत्स्य बीज संवर्धन के कार्य में 1.50 लाख मत्स्य बीज तैयार कर इनका विक्रय कर चुकी है जिससे उन्हें 12 हजार रूपये की अतिरिक्त आय हुई है । इस योजना से दो अन्य मत्स्य पालक कृषक भी लाभान्वित हुये हैं । आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र मिलने से श्रीमती कुसुम सिंगारे और उसका परिवार खुशहाल है तथा वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम को प्रारंभ करने पर धन्यवाद दे रहे है ।