विष्णु खरे स्मृति समारोह व्याख्यान एवं रचना पाठ का कार्यक्रम 18 व 19 फरवरी को 

 


साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से स्व.श्री विष्णु खरे की स्मृति में सांप्रदायिकता के विरूध्द साहित्य के अंतर्गत आगामी 18 व 19 फरवरी को छिन्दवाड़ा में शासकीय राजमाता सिंधिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में व्याख्यान एवं रचना पाठ समारोह का आयोजन किया गया है। जिले के जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों, गणमान्य नागरिकों और साहित्य प्रेमी श्रोताओं से इस दो दिवसीय समारोह में उपस्थिति की अपील की गई है। 
 साहित्य अकादमी के निदेशक श्री नवल शुक्ल ने बताया कि इस दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिवस 18 फरवरी को शाम 6 बजे 'स्व.श्री विष्णु खरे का स्मरण-जीवन, रचना और प्रतिरोध के स्वर’ विषय पर भोपाल के श्री राजेन्द्र शर्मा व श्री सुधीर सक्सेना, गाजियाबाद के श्री रवीन्द्र त्रिपाठी, वर्धा के श्री अशोक मिश्र, मुम्बई के श्री मनीष गुप्ता और छिन्दवाड़ा के श्री दिनेश भट्ट का व्याख्यान होगा। इसी प्रकार व्दितीय दिवस 19  फरवरी को प्रात: 11 बजे से गाजियाबाद के श्री विमल कुमार, भोपाल के श्री अशोक मनवानी व श्री अनिल करमेले तथा छिन्दवाड़ा के सर्वश्री मोहन डेहरिया, राजेश झरपुरे व हेमेन्द्र कुमार राय का रचना पाठ आयोजित किया गया है ।