राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस के मार्गदर्शन में सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के छात्र-छात्राओं को तम्बाकू एवं अन्य उत्पादों से संबंधित कोटपा अधिनियमों की जानकारी दी गई । जिला नोडल अधिकारी डॉ.राहुल श्रीवास्तव ने तम्बाकू से होने वाली विभिन्न असंचारी बीमारियों के संबंध में उपस्थित लगभग 90 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकगणों को अवगत कराया । महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिवारी ने बताया कि आगामी सप्ताह में इस उपलक्ष्य में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी । इस दौरान श्री मनोज सोनी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।