म.प्र.सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य एवं जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष श्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारना में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष छिन्दवाड़ा श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे तथा जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और संकुल प्राचार्य द्वारा शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में जिले के विद्यार्थियों और युवाओं के ज्ञान के स्तर में सकारात्मक बदलाव आया है । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रयासों से जिले में स्थापित विभिन्न तकनीकी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर युवाओं के तकनीकी ज्ञान में वृध्दि हो रही है और वे विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं में अच्छे पदों पर चयनित हो रहे है । इसी तरह जिले के विद्यार्थी शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे है । आपके लिये सौभाग्य की बात है कि सांसद श्री नकुल नाथ के प्रयासों से आपकी उच्च शिक्षा के लिये सारना और बनगांव के बीच ही युनिवर्सिटी खुलने जा रही है । विद्यार्थी खेले-कूदे भी और मस्ती भी करें लेकिन पढ़ाई में विशेष ध्यान दें । ज्ञान प्राप्त करना और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना बेटे और बेटियों दोनों के लिये बहुत जरूरी है ।
कार्यक्रम में श्री जीवन सिंह पटेल, श्री नरेन्द्र पटेल, को-ऑपरेटिव सोसायटि सारना के अध्यक्ष श्री अशोक पटेल, श्री सुधीर पटेल, श्री कुलदीप पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संकुल प्राचार्य श्री डी.पी.डहरवाल, अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष श्री विनोद डेहरिया, विधायक प्रतिनिधि चौधरी रजत पटेल, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विजय साहू, मेघासिवनी प्राचार्य श्रीमती के.सातनकर, नेर प्राचार्य श्री घोघरे एवं श्री ए.के.दुबे श्री रचत पटेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आई.एम.भीमनवार सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक एवं विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
शासकीय उ.मा.विद्यालय सारना में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न