कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के निवास, कार्यालय और भोपाल से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें । शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण कर शीघ्र जबाव दर्ज करायें। इन शिकायतों में निराकरण में अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। जबाव दर्ज करने में कही कोई समस्या आ रही है तो अधिकारी स्वयं शिकायत शाखा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री तिर्की से मिलकर निराकरण करायें। उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों पर चर्चा करते हुये सी.एम.हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आदि के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों को अधिकारी नियमित रूप से देखें और निराकरण करायें। शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर चर्चा करें और उनकी समस्या समझकर शिकायतों का वास्तविक निराकरण करें।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि इन प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय अवधि के अंदर किया जाना अनिवार्य है। इन प्रकरणों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आगामी 15 दिवस के अंदर लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत राशि के अभाव में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे शासन से राशि आवंटन के लिये पत्र प्रेषित किया जा सकें और निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 2 लाख रूपये तक के ऋण वाले सभी पात्र किसानों से आवेदन निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने और नया सवेरा योजना में अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर डॉशर्मा ने बताया कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरहर में गौ-शाला का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। संबंधित अधिकारी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को जिले के विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम बड़चिचौली में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी शिविर में जाने के लिये कलेक्टर कार्यालय के प्रागंण में निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता पर विशेष ध्यान देने और सुकन्या समृध्दि योजना के अंतर्गत डाकघर में बालिकाओं के अधिक से अधिक खाते खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान जमीनी विवाद, स्वत्वों का भुगतान, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने, अनुकम्पा नियुक्ति, वन राजस्व भूमि सीमा विवाद, सीमांकन, प्राकृतिक आपदा राहत, पेयजल, अवैध रजिस्ट्री, भुगतान संबंधी शिकायतों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत विभिन्न स्तर पर समितियों के गठन, छात्रवृत्ति आदि प्रकरणों पर भी चर्चा कर अधिकारियों को प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।
समय सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न