महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विपत्तिग्रस्त महिलाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न रोजगारोन्मुख विषयों का प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में प्रशिक्षण देने की इच्छुक पात्र संस्थाओं से आगामी एक सप्ताह के भीतर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक पात्र संस्थायें निर्धारित तिथि तक सामाजिक न्याय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एन.सी.व्ही.टी.से पंजीकृत शासन से मान्यता प्राप्त ऐसी अशासकीय संस्थायें जिनकी डिग्री/प्रमाण पत्र शासकीय/अशासकीय सेवाओं में मान्य हो और वे उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकती हो, वे आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकती है। इसके लिये संबंधित संस्था को प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का अनुबंध करना होगा। ऐसी संस्थाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, ब्यूटीशियन, आया/दाई/वार्ड परिचर, शार्ट टर्न (कुकिंग/बैंकिंग) मैनेजमेंट कोर्स, डी.एड./बी.एड., आई.टी.आई./पालीटेक्निक पाठ्यक्रम, हास्पिटालिटी, होटल/इवेंट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक आदि विषयों में महिलाओं को अलग से/जिला जेल में प्रशिक्षण देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।