मुँह एवं खुरपका रोग के नियंत्रण के लिये 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच विशेष अभियान

 


नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत गौ-वंश एवं भैसवंश में मुँह एवं खुरपका रोग के नियंत्रण के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच विशेष अभियान चलाया जायेगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एच.जी.एस पक्षवार ने बताया कि जिले के प्रत्येक गौ और भैंस वंश में टैग लगाकर मुँह एवं खुरपका रोग के रोकथाम के लिये टीकाकरण कर हेल्थ सर्टिफिकेट देने के बाद ऑनलाइन फीडिंग की जायेगी। इसके लिए शासकीय कर्मचारियों के द्वारा 75-75 टैग, वैक्सीनेशन व हेल्थ कार्ड देकर ऑनलाइन फीडिंग की जावेगी। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी यह कार्य निशुल्क करेंगे और जहां विभागीय कर्मचारियों की कमी है वहां गौ सेवकों के द्वारा यह कार्य किया जाएगा, जिसमें 150-150 टैग, टीकाकरण एवं हेल्थ कार्ड के लिए 3 रूपये तथा ऑनलाइन फीडिंग के लिए 2 रूपये गौ सेवकों को दिये जायेंगे । यदि गौ-सेवक ऑनलाइन फीडिंग नहीं कर सकते हैं तो लिस्ट बनाकर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय में जमा करा सकते हैं, जिससे उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय से फीडिंग की जा सके। इस संबंध में 17 फरवरी को संचालनालय पशु पालन विभाग भोपाल में प्रशिक्षण रखा गया, इसमें जो निर्देश दिये जायेंगे उनका पालन किया जावेगा।