मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आम जनों को समस्याओं के निराकरण के लिये किया आश्वस्त 


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज शिकारपुर स्थित निवास पर आम जनों से भेंट की और उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किये । उन्होंने आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्हें आश्वस्त किया । इस अवसर पर जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. श्री संजय श्रीवास्तव और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे ।