मोटर दावा दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों के निराकरण  के लिये बीमा कंपनी के साथ प्री-सिटिंग बैठक संपन्न

 


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में जिले में आगामी 8 फरवरी को आयोजित नेशनल लोक अदालत में मोटर दावा दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों में राजीनामा के लिये सहमत होकर प्रकरणों का निराकरण के लिये गत दिवस जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर.भवन में प्री-सिटिंग बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं लोक अदालत प्रभारी श्री नवनीत कुमार गोधा, क्लेम केसेस के निराकरण के लिये नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री विनोद कुमार शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व पंचम एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय सिंह कावछा, ओरिएंटल एवं यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारीगण और उनके पैनल एडव्होकेट्स सर्वश्री राजभान सिंह, प्रसन्न बाकलीवाल व अतुल शरण सहित क्लेमेंट अधिवकतागण श्री के.के.सरेठा आदि उपस्थित थे।
क्लेम प्रकरणों के निराकरण के लिये नियुक्त प्रभारी अधिकारी पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कावछा द्वारा राजीनामा योग्य एम.ए.सी.टी. प्रकरणों में आवेदकगण एवं उनके अधिवक्तागण तथा बीमा कंपनी के साथ हुई इस प्रीसिटिंग बैठक में कुल 7 प्रकरणों में सहमति बनाई गई।