राज्य कृषक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री विश्वनाथ ओकटे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रथम बैठक संपन्न हुई । बैठक में विधायकगणों, संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी और जिले के प्रगतिशील कृषकों ने कृषि और इससे संबध्द गतिविधियों एवं योजनाओं से संबंधित अपनी समस्यायें रखीं और अपने सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में जिले के विधायकगण सर्वश्री कमलेश शाह, सुजीतसिंह चौधरी, नीलेश उईके और संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और किसान मौजूद थे ।
राज्य कृषक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री ओक्टे ने कहा कि अधिकारी फील्ड में नियमित रूप से जाये । अपने अधीनस्थ अमले पर पूरी पकड़ रखें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ किसानों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है । जिले के अधिकारी उनकी मंशा के अनुरूप कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने अगली बैठक के पहले फरवरी माह की 25 तारीख तक संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को अपने सुझाव और फील्ड में कार्य के दौरान आ रही समस्याओं के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इन सुझावों में से उपयुक्त और अच्छे सुझावों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजने की जगह विभाग प्रमुखों को स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये ।
जिले में राज्य कृषक सलाहकार परिषद की प्रथम बैठक संपन्न