मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान को गिना जाता है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का एक सर्व सुविधा युक्त मकान हो, लेकिन विभिन्न परिस्थितियों के कारण बहुत से लोग स्वयं का मकान नहीं बना पाते हैं या बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को शासन-प्रशासन से सहयोग की उम्मीद होती है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ जिले की प्रशासनिक टीम भी लोगों की इन उम्मीदों को पूरा करने के लिये समर्पित होकर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशा है कि प्रदेश का हर व्यक्ति सुखी हो, संपन्न हो, उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोगों के आवास की समस्या को लेकर वे संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नाथ की मंशानुरूप प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश के मार्गदर्शन में जिले में आवासहीनों के आवास तेजी से बनाये जा रहे हैं और हितग्राहियों को इन आवासों में प्रवेश कराया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि 26 जनवरी के प्रथम पखवाड़े के अंदर जिले की 11 जनपद पंचायतों की 713 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 11 हितग्राहियों के आवास शीघ्र तैयार करवाकर क्षेत्रीय विधायकों व कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा भव्यतम रूप में उत्साहपूर्वक हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया है। इनमें जनपद पंचायत अमरवाड़ा की 42 ग्राम पंचायतों के 402, बिछुआ की 49 ग्राम पंचायतों के 336, चौरई की 87 ग्राम पंचायतों के 419, छिन्दवाड़ा की 73 ग्राम पंचायतों के 361, हर्रई की 68 ग्राम पंचायतों के 247, जामई की 85 ग्राम पंचायतों के 613, मोहखेड की 79 ग्राम पंचायतों के 401, पांढुर्णा की 67 ग्राम पंचायतों के 393, परासिया की 59 ग्राम पंचायतों के 150, सौंसर की 56 ग्राम पंचायतों के 492 और तामिया की 48 ग्राम पंचायतों के 197 हितग्राही शामिल हैं। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है, उन हितग्राहियों को जिले में संचालित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदाय कर लाभांवित योजना का नाम भी मुख्यमंत्री आवास मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवासों में अंकित किया जाना है। गृह प्रवेश के इस अनूठे कार्यक्रम से लाभान्वित हितग्राहियों के मन प्रफुल्लित हैं, साथ ही निर्माणाधीन आवास हितग्राहियों के मन में भी उत्साह का वातावरण है क्योंकि उनका आवास का सपना भी शीघ्र पूरा होगा। शासन की मंशा के अनुरूप निर्माणाधीन आवासों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कर आगामी तिथियों 8 मार्च महिला सशक्तिकरण दिवस से 14 अप्रैल डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती में भी जिले की सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा।
आवास मिलने से हितग्राहियों का सपना हुआ साकार एक पखवाड़े में 4 हजार 11 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश