युवा पीढ़ी को गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरतः सीएम

नए साल के आगाज के बाद पहली बार छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री कमलनाथ विभिन्ना कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के युवा को गांधी के सिद्धांतों को समझने की जरूरत है और उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। श्री नाथ दोपहर 3.30 बजे इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे। इसके बाद शिकारपुर स्थित निवास पहुंचे, जहां विधायक और आम जनों से मुलाकात की। इसके बाद फव्वारा चौक पर गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण किया और गांधीगंज में कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां श्री राजगोपाल द्वारा निकाली जा रही जय जगत यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान 300 गरीब और मजदूरों को कंबल भी वितरित किए गए। श्री नाथ के साथ गांधीवादी पीवी राजगोपाल और उनके साथी मौजूद रहे। साथ ही प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और सांसद नकुलनाथ के साथ बड़ी संख्या में नेता और अधिकारी मौजूद रहे।