सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर निराकरण का दिया आदेश

जनपद पंचायत में आयोजित पंचायतो की समीक्षा बैठक में सीईओ सुरेंद्र साहू ने पंचायत सचिवों ओर उपयंत्रियो को जमकर फटकार लगाते हुए पीएम आवास की प्रगति ओर सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों का निराकरण समय पर करने का आदेश दिया।लंबे समय बाद हुई बैठक में सीईओ सुरेंद्र साहू ने सचिवों-रोजगार सहायकों की लंबी क्लास लगातें हुए मनरेगा ओर 8 जनवरी को होने वाले दिव्यांग शिविर के संबंध में भी आदेश दिए।इस अवसर पर स्वच्छ्ता अभियान की सुनीता सिंग-पंचायत इंस्पेक्टर डीएस भलावी-उपयंत्री ए खान-रिजवाना खान-करण चौहान-सतीश पवार-प्रमोद कनोजिया सहित 95 पंचायत के सचिव ओर रोजगार सहायक उपस्तिथ रहे।