सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के 24 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में प्रदाय किये गये।
      प्रभारी मंत्री श्री पांसे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में जिले की संपूर्ण कानून व्यवस्था/व्ही.आई.पी./व्ही.व्ही.आई.पी.ड्यूटियों के दौरान उत्तम सुरक्षा व्यवस्था एवं जिले के अपराधों पर नियंत्रण में उत्कृष्ट भूमिका के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री शशांक गर्ग, शहरी कानून व्यवस्था एवं अपराध निराकरण तथा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ में सराहनीय भूमिका के लिये नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक तिवारी, शहर की यातायात व्यवस्था एवं व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी.भ्रमण के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में सराहनीय भूमिका के लिये उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुदेश कुमार सिंह, कानून व्यवस्था एवं व्ही.आई.पी.ड्यूटी/अपराध निराकरण/अनुसूचित जाति/जनजाति के राहत प्रकरण तैयार किये जाने में सराहनीय कार्य के लिये सौंसर अनुभाग के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सुरेश पाल सिंह, शहरी कानून व्यवस्था एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में सराहनीय कार्य के लिये थाना कोतवाली के थाना प्रभारी श्री विनोद कुशवाह और थाना कुंडीपुरा के थाना प्रभारी श्री राजेश सिंह चौहान, चोरी, लूट, डकैती एवं गौवंश के अपराधियों की पतासाजी कर धरपकड़ किये जाने में सराहनीय भूमिका के लिये थाना लोधीखेड़ा के थाना प्रभारी श्री मनीषराज भदौरिया, कानून व्यवस्था ड्यूटियों का वितरण एवं रक्षित केंद्र के सभी कार्यों का उत्तम निर्वहन के लिये कार्यालय रक्षित केंद्र छिन्दवाड़ा के रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण नायडू, अपराध निराकरण, विशेष अभियानों की जानकारी एवं रीडर शाखा में सौंपे गये कार्यों का उत्तम संपादन के लिये उप निरीक्षक श्री मनहरण लाल राठौर, व्ही.व्ही.आई.पी.ड्यूटियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सराहनीय भूमिका के लिये 8वीं वाहिनी कार्यालय छिन्दवाड़ा के उप निरीक्षक श्री रामदत्त पांडेय, 5 दिसंबर 2019 को टाटा सूमों वाहन माचागोरा डेम में डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर डेम में कूदकर वाहन में सवार लोगों को बाहर निकालने में सराहनीय भूमिका के लिये थाना चौरई के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री अंकित इटवदिया और बैच नंबर-847 आरक्षक श्री राजेन्द्र बघेल, स्टेनो शाखा एवं सौंपे गये कार्यों का समय पर निष्पादन करने के लिये पुलिस कार्यालय की स्टेनो सुश्री रितू बर्डे, बजट आवंटन में वित्तीय बिलों के समय पर आहरण कार्य करने में सराहनीय भूमिका के लिये पुलिस कार्यालय सहायक उप निरीक्षक (महिला) सुश्री किरण मर्सकोले, रक्षित केंद्र छिन्दवाड़ा के कैश से संबंधित सभी कार्यों एवं समय-समय पर सौंपे गये कार्यों के निर्वहन में सराहनीय भूमिका के लिये रक्षित केंद्र कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक श्री रामपाल ठाकुर, 16 सितंबर 2019 को महिला पेंच नदी के पास लगभग 35 फिट गहरे कुंऐ में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर कुआं से बाहर निकालकर जान बचाने में सराहनीय भूमिका के लिये थाना परासिया के बैच क्रमांक-369 प्रधान आरक्षक श्री रमाशंकर मिश्रा और बैच क्रमांक-1103 आरक्षक श्री संतोष, गौवंश, संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका के लिये थाना लोधीखेड़ा के बैच क्रमांक-544 आरक्षक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर शाखा के सौंपे गये कार्यों का समय पर निष्पादन के लिये के पुलिस कार्यालय के बैच क्रमांक-210 आरक्षक श्री महिपाल शाह उईके, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर शाखा के सौंपे गये कार्यों का समय पर निष्पादन के लिये बैच क्रमांक-694 आरक्षक श्री लीलामणी आर्मो, जन अधिकार/सी.एम.कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का संधारण एवं समय पर निराकरण कराये जाने में सराहनीय भूमिका के लिये पुलिस कार्यालय के बैच क्रमांक-295 आरक्षक श्री शंकर इनवाती, संपत्ति संबंधी अपराध में बरामदगी करने में विशेष योगदान के लिये थाना कुंडीपुरा के बैच क्रमांक-745 प्रधान आरक्षक ब्रजेश रघुवंशी और बैच क्रमांक-668 आरक्षक श्री दीपक श्रीवास तथा सूचनाओं के प्रसारण एवं जानकारी संकलित कर वरिष्ठ अधिकारियों को कराने में सराहनीय कार्य करने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम के बैच क्रमांक-591 महिला आरक्षक सुश्री राजनीता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।