सांवरी संकुल प्राचार्य की मनमानी

पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड है और शिक्षकों को शाला समय के दौरान शाला में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करने के लिए समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके ठीक विपरीत सांवरी संकुल प्राचार्य द्वारा संकुल के अधीनस्थ शाला शासकीय माध्यमिक शाला रजाड़ा में कार्यरत शिक्षक एमआर डिगरसे को संकुल में अपूर्ण सेवा अभिलेखों का संधारण, वित्तीय समस्या का निराकरण, गोपनीय चरित्रावली का लेखन और समस्त लेखा संबंधी विवरणों की पूर्ति संकुल केंद्र में कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा आदेश जारी किया गया है। जिस शिक्षक को संकुल में अटैच किया गया है, उस पर पूर्व में उगाही के आरोप लगते रहे हैं। चूंकि वार्षिक परीक्षा के कुछ ही दिन शेष बचे हैं एवं संकुल में पूर्व से ही दो क्लर्क पदस्थ हैं। ऐसे में संकुल प्राचार्य द्वारा इस तरह के आदेश जारी करना संदेह की स्थिति पैदा कर रहा है।इसे लेकर प्राचार्य का कहना है कि उनसे पुराने काम करवाए जा रहे हैं। जिसके बाद उन्हें ये काम नहीं दिया जाएगा।पुराना रिकार्ड का काफी काम बाकी है। उस काम को पूरा करवा लिया जाए, इसके बाद उन्हें इस कार्यभार से मुक्त कर देंगे।


यूके बंजारे, प्राचार्य