राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों के लिये 30 जनवरी तक कृषकों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित 

 


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों के नवीन लक्ष्यों के लिये 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जिले के कृषकों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । इच्छुक कृषक निर्धारित तिथि और समय तक अपने आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं ।  
      उप संचालक कृषि ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत पूर्व में लॉटरी से जारी किये लक्ष्यों में से आवेदन निरस्त होने के कारण रिक्त बचे लक्ष्यों के साथ ही सिंचाई उपकरणों स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन, पंप सेट डीजल/विद्युत के नवीन लक्ष्यों के लिये ये आवेदन उपलब्ध रहेंगे जिसकी लॉटरी के बाद सूची एक फरवरी को पोर्टल पर जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जो कृषक पूर्व में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके है और जिनका लॉटरी में चयन नहीं हुआ है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं, उनके आवेदनों को भी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा।