गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज छिन्दवाडा नगर की शासकीय माध्यमिक शाला गीतांजली कॉलोनी सुक्लूढाना में सुरूचिपूर्ण विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने विद्यार्थियों के साथ सुस्वादु पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा । उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा और एक छात्र को भोजन खिलाकर विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की । मध्यान्ह भोजन में प्रभारी मंत्री श्री पांसे, अन्य अतिथि व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ पाकर विद्यार्थी उत्साहित व प्रसन्न हुये।
इस अवसर प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने शासकीय माध्यमिक शाला सुक्लूढाना में पेयजल और फर्नीचर की मांग पर एक वाटर कूलर और विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था शीघ्र करने का वचन दिया । मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे, श्री आनंद बक्षी, श्री अजय सिन्हा व अन्य जनप्रतिनिधि, शाला के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें, शाला के विद्यार्थी, पत्रकार और अभिभावक मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने विद्यार्थियों के साथ खाई खीर-पूरी