पैरालीगल वालेंटियर्स के पद के चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन आज

 


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री विजय सिंह कावछा ने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से जिला न्यायालय परिसर में ए.डी.आर.भवन में पैरालीगल वालेंटियर्स के पद के चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। पैरालीगल वालेंटियर्स के पद के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थल पर साक्षात्कार के लिये उपस्थित रहें।
       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री कावछा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय से सम्बद्ध संस्था राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के निर्देशन में समाज के कमजोर, पिछड़े और पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान करने एवं गुमशुदा बच्चों व उनके पारिवारिक सदस्यों की सहायता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिकारिता में स्थित विभिन्न ग्राम, पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, थाना आदि में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक में एक वर्ष के लिये पैरालीगल वालेंटियर्स का चयन किया जायेगा।