महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये जिला स्तर पर नियमित विद्यार्थियों का चयन करने के उद्देश्य से गत दिनों शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में महात्मा गांधी के जीवन पर केन्द्रित जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 13 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से व्दितीय चरण के लिये मैरिट के आधार पर 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया ।
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गोपाल जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.डी.डी.विश्वकर्मा ने किया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ.लक्ष्मीचंद ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुये कहा कि काल के पटल पर महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी । डॉ.मीणा स्वामी ने प्रतियोगिता से संबंधित नियमों से अवगत कराया । टीम मैनेजर के रूप में विभिन्न सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित थे ।