राज्य शासन द्वारा डेंटिस्ट एक्ट 1948 के प्रावधानों के अनुसार म.प्र.दंत परिषद इंदौर में 3 सदस्यों को मनोनीत किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के सीनियर डेंटल सर्जन डॉ.रत्नेश बग्गा भी शामिल हैं । यह मनोनयन आगामी 5 वर्ष अथवा राज्य शासन के अनुसार निर्धारित रहेगा । अन्य सदस्यों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव और पुलिस चिकित्सालय भोपाल के बी.डी.एस. डॉ.विप्लव जोशी भी मनोनीत किये गये है ।
म.प्र.दंत परिषद इंदौर में जिला चिकित्सालय के सीनियर डेंटल सर्जन डॉ.बग्गा मनोनीत