कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही और एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये के सुकन्या समृध्दि योजना के अंतर्गत डाकघर में बालिकाओं के अधिक से अधिक खाते खोले। उन्होंने बताया कि आगामी 13 जनवरी को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम उमरेठ में शिविर आयोजित किया गया है । उन्होंने सभी अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय के प्रागंण से सुबह 10 बजे प्रस्थान करने के निर्देश दिये । उन्होंने लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बच्चों का टीकाकरण, टेक होम राशन वितरण, अतिक्रमण हटाने, जमीनी विवाद, स्वत्वों का भुगतान, सेवा पुस्तिका में अर्जित अवकाश की प्रविष्टि, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने, समयमान वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, अवैध कब्जा, वन राजस्व भूमि सीमा विवाद, सीमांकन आदि प्रकरणों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। लंबित पत्रों की समीक्षा की बैठक के तुरंत बाद 4 से 11 जनवरी तक मनाये जा रहे बाल संरक्षण सप्ताह के संबंध में चर्चा करते हुये बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित करने, जागरूकता रैली निकालने, ग्राम और वार्ड स्तर पर चौपाल का आयोजन तथा पास्को एक्ट के संबंध में जानकारी देने और पास्को पेटी लगाये जाने की समुचित कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई।
ज्यादा से ज्यादा खोलें सुकन्या समृद्धि के खाते : कलेक्टर