अतिरिक्त कलेक्टर एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी "सिम्स" मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा श्री राजेश शाही द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंधित जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में कार्यरत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को अपने विभागों के अधीनस्थ चिकित्सक को ओ.पी.डी. (बाह्य रोगी विभाग) के लिये निर्धारित समय प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित कराने के आदेश दिये गये हैं । विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता/शिकायत प्राप्त होने की दशा में संबंधित विभागाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के आदेशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में सभी विभागों की ओ.पी.डी. (बाह्य रोगी विभाग) का समय प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें भोजन का समय दोपहर 1:30 बजे से 2:15 बजे तक निर्धारित है । शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय छिन्दवाड़ा का अपना स्वयं का चिकित्सालय नहीं होने के कारण जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिये चिकित्सा शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों के आगामी दिशा-निर्देश आने तक यह आदेश प्रभावशील रहेगा ।