जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदकों ने 163 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये


प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य में आज संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 163 आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, आबादी भूमि का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, अवैध कब्जा हटाने, भविष्य निधि की राशि दिलाने, पेड़ काटने की अनुमति देने, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये।      
      जनसुनवाई कार्यक्रम में छिन्दवाडा के वार्ड क्रमांक-3 ढिमराढाना की शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने अतिक्रमण कर परेशान करने वाले व्यक्ति के विरूध्द कार्यवाही करने, वार्ड क्रमांक-18 के श्री राजू यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वार्ड नं.10 खापाभाट के सभी वार्डवासियों ने नियमित रूप से पेयजल वितरण करने, वार्ड नं.22 के श्री शैलेष चौहान ने आबादी भूमि पर बने मकान का पट्टा दिलाने, वार्ड नं.16 के श्री अशोक धुर्वे ने भविष्य निधि की राशि खाते में जमा करने और अम्बेडकर नगर की श्रीमती सलमा बानो ने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम केदारपुर खुर्द की श्रीमती किरन बंदेवार ने दहेज के लिये परेशान करने वाले के विरूध्द कार्यवाही करने, जुन्नारदेव नगर के वार्ड नं.01 के श्री प्रेमलाल वंशकार ने पूर्वजों की जमीन में अन्य रिश्तेदारों का नाम दर्ज करने और वार्ड क्रमांक-14 की श्रीमती किरण खरे ने राजस्व रिकार्ड में नाम दुरूस्त करने, ग्राम बांदरा की श्रीमती गौरी मेहरा ने कुयें में बिजली लगाने, ग्राम नवेगांव की श्रीमती नान्ही बाई और श्रीराम गौली ने भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाने, ग्राम पालोरा की श्रीमती नंगारची धुर्वे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम डोमरी के श्री रामाधार यादव ने निर्माण कार्य का भुगतान करने, ग्राम कन्हरगांव के श्री चूड़ामन गाकरे ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम बाम्हनवाडा के श्री सुंदरलाल चंद्रवंशी ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, चांदामेटा के श्री मोहम्मद रजा ने मुख्यमंत्री नि:शक्त पेंशन दिलाने, ग्राम सारसवाडा के श्री हरीराम राय ने स्कॉलरशिप दिलाने, ग्राम घोघरी की श्रीमती देवी बाई उईके ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम झरना घोड़ावाड़ी की श्रीमती अनिता पन्द्राम ने पावती बनाने, सिंगोड़ी की श्रीमती समीदा मंसूरी ने अतिवृष्टि से मकान गिरने पर सहायता दिलाने, ग्राम कुण्डालीकला की श्रीमती अनीता गजभिये ने व्यवसाय के लिये ऋण दिलाने, ग्राम सिवनी के श्री हरिप्रसाद डोले ने भूमि पर किये गये जबरन कब्जा को हटाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र आज जनसुनवाई के दौरान दिये। संयुक्त कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्परता के साथ समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। इस दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।