लोग कहते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय शेर हैं, मैं कहता हूं कि देश का हर वो नागरिक शेर है, जो नागरिक संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं। यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा लॉन में आयोजित संगोष्ठी कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उनका झूठ बिक गया हमारी सच्ची बात समझानी पड़ रही है, इसलिए लोग इसका समर्थन करने में भी डर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खुद महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाला अल्पसंख्यक भारत में आ सकता है, रह सकता है और उसे सारे अधिकार मिलेंगे। आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ इसका विरोध कर रहे हैं, ये बात समझ के परे है। आज बापू के सपने को पीएम मोदी और अमित शाह ने पूरा किया गांधी जी का आशीर्वाद भी इन्हीं नेताओं को मिलेगा। इस दौरान श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा इरादा साफ है यदि प्रदेश सरकार का ये काम ही नहीं है क्योंकि उनके अधिकार क्षेत्र में ये बिल है ही नहीं । केंद्र सरकार कलेक्टर से जानकारी मंगाकर भी लोगों को नागरिकता दे सकतीी है। ऐसा नहीं हुआ तो भी केंद्र का कोई भी अधिकारी ये काम कर सकता है। श्री विजयवर्गीय निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से छिदवाड़ा आए। उन्होंने कहा कि जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसलिए देर हो गई। श्री विजयवर्गीय ने मानसरोवर कॉम्पलेक्स में सभा को संबोधित किया जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर संगोष्ठी भी की।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि दस दिन पहले ही मैंने विजयर्गीय को छिंदवाड़ा आने को कहा था और वो इतने जल्दी आ भी गए। बंटी साहू ने कहा कि भाजपा नेताओं को डराया जा रहा है, उन पर फर्जी मुकदमे कायम हो रहे हैं। इसे लेकर श्री विजयगर्वीय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व अध्यक्ष दौलत ठाकुर, रमेश पोफली, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, नानाभाउ मोहोड़ समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा महासचिव ने संगोष्ठी के बाद लोगों के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में बुद्धजीवी लॉन में मौजूद रहें
हर वो नागरिक शेर है जो सीएए का समर्थन करता हैःकैलाश विजयवर्गीय