जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है रिंग रोड से निकलने वाले एप्रोच मार्ग एक्सीडेंटल पांइट बने हुए है। देहात थानाअंतर्गत गुरैया रिंग रोड पर मंगलवार की देर रात साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। सूचना के बाद युवक को 100 डायल से जिला अस्पताल लाया गया युवक ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थुनिया उदना निवासी पिंटू पिता खैरातीलाल खरोटे 27 वर्ष दोपहिया से अपने घर जा रहा था रास्ते में गुरैया रिंग रोड पर अज्ञात वाहन ने पिंटू को टक्कर मार दी। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की मौत के पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
गुरैया रिंग रोड पर हादसा, युवक की मौत