गीला और सूखा कचरा अलग रखने के लिए दिए डस्टबिन

नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अव्वल लाने और 3 स्टार लेने हेतु प्रतिभागी है। नगर पालिका अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि अमरवाड़ा नगर ओडीएफ+ हो चुका है। साथ ही नगरवासी भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इसके लिए नगर पालिका द्वारा अमरवाड़ा के सभी वार्डों में दो-दो डस्टबिन बांटे जा रहे हैं। जिसमें गीला कचरा अलग और सूखा कचरा अलग रखा जावे कचरा गाड़ी पर ही कचरा डाला जावे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे ने बताया कि अब नगर की सभी जनता से सहयोग की अपील करते हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जो भी सुझाव है। वह अवश्य दें। साथी नगर पालिका द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना सहयोग दें। ग्रीन अमरवाड़ा क्लीन अमरवाड़ा की तर्ज पर नगर में डस्टबिन बांटे जा रहे हैं। वहीं रात्रि कालीन नगर में झाड़ू लगाई जा रही है। सुबह शाम कचरा गाड़ी जाकर आपके घरों से कचरा एकत्रित कर रही है। जिसमें सहयोग प्रदान करें।