गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 17 विभागों द्वारा लगाई जाएगी झांकी

 


 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे के मुख्य आतिथ्य में आगामी 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है । इस समारोह में 17 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा जो विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित रहेगी ।
       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना, ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन, पौधरोपण वितरण और योजनाओं की जानकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास द्वारा समेकित बाल संरक्षण सेवाएं, जल संसाधन द्वारा पेंच व्यपवर्तन योजना, पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना व आदर्श गौशाला, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा मिलेट मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में नल कनेक्शन से पानी की उपलब्धता,  आदिवासी विकास द्वारा वन मित्र सॉफ्टवेयर, वन द्वारा राज्य बांस मिशन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग द्वारा चिरौंजी उद्योग की संभावना, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण द्वारा नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, जिला जेल द्वारा नवीन जेल  मंडल, मत्स्य पालन द्वारा केज कल्चर तकनीक से मत्स्य पालन, स्कूल शिक्षा द्वारा मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा जिले में फूलों की खेती को बढ़ावा और सहायक संचालक सौसर द्वारा सौंसर के हाथकरघा उद्योग की थीम पर झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा ।