सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे द्वारा जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम कुर्सीढाना की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक श्री एम.एल.उईके को माह नवंबर में 6 से 16 नवंबर तक संस्था से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने से पाठ्यक्रम अपूर्ण रहने और मुख्यालय पर निवास नहीं कर दूर से आना-जाना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने या समाधानकारक उत्तर नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द दो वेतनवृध्दि रोके जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।