एक अमानक उर्वरक का जिले में क्रय विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण प्रतिबंधित

 


उप संचालक कृषि एवं अधिसूचना अधिकारी श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा एक उर्वरक का नमूना विश्लेषण में अमानक स्तर का पाये जाने पर उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत अमानक उर्वरक के जिले में क्रय विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है । 
 उप संचालक कृषि एवं अधिसूचना अधिकारी श्री हेड़ाऊ ने बताया कि निर्माता कंपनी नेशनल फर्टीलाईजर्स लिमिटेड नोएडा के जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पौनार के मेसर्स राजपूत कृषि केन्द्र से प्राप्त उर्वरक डी.ए.पी.18:46:00 का नमूना विश्लेषण में अमानक स्तर का पाये जाने पर इस उर्वरक के जिले में क्रय विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण को प्रतिबंधित किया गया है ।