भाजपा पार्षद ने पत्र लिखकर सीएमओ से कार्रवाई की मांग की

शहर में एक तरफ नगर पालिका द्वारा अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए बाकायदा सर्वे कराया जा रहा है। जिससे नगर पालिका की आर्थिक स्थिति सुधर जाए परंतु नगर पालिका के जिम्मेदार नई पाइप लाइन से कनेक्शन करने के नाम पर आम लोगों से रुपए वसूल कर अपनी जेब भर रहे हैं। मामला शहर के वार्ड नंबर 4 में इंद्रा चौक से तहसील पुलिया तक नई पाइप लाइन बिछाने का है। जिससे लोगों को पानी मिलता। परंतु नगर पालिका के जिम्मेदारों यंहा भी अपनी जेब भरने मे पीछे नहीं रहे और कनेक्शन देने के नाम पर वार्डवासियों से रुपए बसूल कर लिए जिस की विधिवत शिकायत कर भाजपा नेता पार्षद रूपेश विश्वकर्मा ने सीएमओ से जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।