बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर है, इनका सम्मान करें उक्त विचार शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर होती है और यदि बालिकाएं का जन्म का प्रतिशत कम होगा तो समाज का संतुलन बिगड़ेगा। जिससे आज शपथ लेना होगी की हम एवं हमारे आसपास कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देंगे।
--
श्रीमती मैथिल ने कहा कि बालिकाएं आज के युग में कहीं भी पीछे नहीं है चाहे आईएस, आईपीएस बनने हो या फाईटर प्लेन उड़ाना हो हमारी बालिकाएं हमेशा तैयार है। आज बालिकाएं चन्द्रमा पर जाकर अपना नाम रोषन कर रही है। उन्होंनें महाविद्यालय में कन्या भू्रण हत्या रोकने, शुद्ध के प्रति युद्ध पर आधारित नुक्कड़ नाटक को भी सराहा। साथ ही कॉलेज की लगभग 2 हजार से अधिक छात्राओं को शपथ भी दिलाई। उन्होंने जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ किया।
--
इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की गई। मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कन्या भ्रूण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए गए।
बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का शुभारंभ