आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र.भोपाल द्वारा मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत 3 संस्थाओं को मध्यप्रदेश में कार्य करने के लिये दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया है । यह कार्यवाही इन संस्थाओं द्वारा विभिन्न शर्तो के उल्लंघन पर की गई है।
उप आयुक्त सहकारिता ने बताया कि राजस्थान राज्य के बाड़मेर की संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, उत्तरप्रदेश के गाजीयाबाद जिले के नगरपालिका लोनी की लोनी मल्टी स्टेट सहकारी सा.समिति और महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले के उदगिर की स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट को-ऑपेरेटिव सोसायटी लिमिटेड को मध्यप्रदेश में कार्य करने के लिये दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया है ।