जिज्ञासा प्रोजेक्ट के अंतर्गत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों को डिजिटल खेल के माध्यम से आकर्षक और सरल बनाने के लिए जिले को स्मार्ट एलईडी प्रदाय की गई हैं। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की चयनित 200 शालाओं में यह एलईडी उपलब्ध कराई गई हैं। इन एलईडी द्वारा बच्चे डिजिटल खेल के माध्यम से विषय वस्तु को सरल और आनंदमयी अध्यापन द्वारा आसानी से सीख सकें, इसके लिए डाइट छिन्दवाडा में शिक्षकों को 26 से 29 दिसंबर तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज प्रथम दिन चयनित शालाओं के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
शिक्षकों को दिया डिजिटल खेलों का प्रशिक्षण