कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रवास एवं भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों, मुख्यमंत्री निवास एवं कार्यालय से प्राप्त आवेदनों, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार एवं अधिकारीवार समीक्षा की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य और डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास और भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह शेष आवेदनों का भी यथाशीघ्र निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में है। लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्काल और यथाशीघ्र किया जाना आवश्यक है। अब तक आयोजित हो चुके सभी कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समय सीमा के एक-एक प्रकरण की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि वनाधिकार दावों का निराकरण गंभीरता और सतर्कता के साथ करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र बिना किसी ठोस कारण के लाभ से वंचित नहीं रहे।
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण हो निराकरण- अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही