मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के कर्जा माफ बिजली बिल हॉफ के अपने मिशन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये तक के ऋणी किसानों के प्रथम चरण का ऋण माफ हो चुका है जिसमें जिले के 57 हजार 441 किसान लाभान्वित हुये है और शेष किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया जारी है । सस्ती बिजली सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अपना संकल्प पूरा किया है जिससे बिजली बिलों में भारी कमी देखने को मिल रही है । इंदिरा किसान ज्योति योजना के अंतर्गत 10 हॉर्स पॉवर तक के कृषि पम्पों के लिये आधी दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है जिससे अभी तक प्रदेश के 20 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं । इसी प्रकार इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट की खपत पर 100 रूपये प्रतिमाह में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है जिससे अभी तक 1.01 करोड उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं । साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं तथा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है और बिजली की शिकायतों के निराकरण के लिये 1912 कॉल सेंटर की सेवायें भी चल रही है तथा दूर-दराज के अंचलों तक प्राथमिकता से बिजली पहुंचाने का कार्य जारी है।