संभागीय कार्यालय अमरवाड़ा एवं वितरण केंद्र चौरई में  विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 24 दिसंबर को

 


विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर द्वारा छिन्दवाड़ा वृत्त के अमरवाड़ा संभाग एवं अन्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिये संभागीय कार्यालय अमरवाड़ा एवं वितरण केंद्र चौरई में 24 दिसंबर  को प्रात: 11 से दोपहर 2:30 बजे तक विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं से प्राप्त लिखित शिकायत का पंजीयन/सुनवाई की जायेगी और पूर्व से पंजीकृत प्रकरणों की समीक्षा तथा निराकरण किया जायेगा। जिले के अमरवाड़ा संभाग एवं अन्य क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से इन शिविरों में उपस्थित होकर इनका लाभ उठाने की अपील की है।   
 म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि विद्युत संबंधी शिकायतों के आवेदन पत्रों में मोबाईल नंबर/दूरभाष नंबर/ई-मेल एड्रेस यदि हो तो आवश्यक रूप से अंकित करें और यह प्रयास करें कि शिकायतकर्ता स्वयं उपस्थित रहे । यदि प्रतिनिधि उपस्थित हो तो शिकायतकर्ता/कनेक्शनधारी से प्रतिनिधि के संबंध को आवेदन पत्र में स्पष्ट करें। शिकायत में सभी विवरण स्पष्ट और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न होने चाहिये।