कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्वजन को मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा। शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था। वाहन चलते समय बालक अभय अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा। बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया। कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया।
रोटावेटर में फंसे 11 वर्षीय बालक की मौत