राशि मिलने से महिला संगठनों में परिवार की आजीविका में सक्रिय सहभागिता निभाने की जागी उम्मीद 


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना 'आपकी सरकार, आपके द्वार' आम जन के लिये महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक ओर जहां आमजन की समस्याओं का त्वरित और यथाशीघ्र निराकरण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उनके ग्राम पहुंच कर उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ प्रदाय कर रहे हैं । सहजता के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों में प्रसन्नता का भाव अलग ही झलक रहा है, क्योंकि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि अब उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जा रहा है और उनका वास्तविक समाधान किया जा रहा है। ऐसा ही प्रसन्नता का भाव 9 दिसंबर 2019 को जिले के सौंसर विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्राम बेरडी के एकता आजीविका ग्राम संगठन, ग्राम रझाडी बोरगांव के सरस्वती आजीविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम बोरगांव के नारी शक्ति आजीविका ग्राम संगठन और ग्राम घोटी के मातृशाक्ति आजीविका ग्राम संगठन की महिलाओं के चेहरे पर देखने को मिला। इन समूहों को 16.97 लाख रूपये की राशि के चैक प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य सभी ग्रामीण गरीब महिलाओं के स्व-प्रबंधित सामुदायिक संस्थानों स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण संगठन, कलस्टर स्तर के फेडरेशन, उत्पादक समूह कंपनियां आदि को आर्थिक सुदृढ़ता के लिये चरणबध्द तरीके से सक्रिय करना है तथा सामुदायिक संस्थाओं के वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित कर महिला सदस्य वाले परिवारों के आजीविका संसाधनों को मजबूत बनाना है।   
 जिले की सौंसर जनपद पंचायत के ग्राम बोरगांव में क्षेत्रीय विधायक श्री विजय चौरे के मुख्य आतिथ्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न शिविर में म.प्र. राज्य आजीविका मिशन की सामुदायिक निवेश निधि, सी.सी.एल. और चक्रीय राशि के माध्यम से इन चार महिला संगठनों को राशि प्रदाय की गई । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से शिविर में ग्राम बेरडी के एकता आजीविका ग्राम संगठन को सामुदायिक निवेश निधि से 7 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम रझाडी बोरगांव के सरस्वती आजीविका स्वयं सहायता समूह को सी.सी.एल. मद से एक लाख रूपये, ग्राम बोरगांव के नारी शक्ति आजीविका ग्राम संगठन को चक्रीय राशि के मद से 97 हजार रूपये और ग्राम घोटी के मातृशक्ति आजीविका ग्राम संगठन को सामुदायिक निवेश निधि से 7 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । ग्राम बेरडी के एकता आजीविका ग्राम संगठन की एक सदस्य ने खुश होते हुये बताया कि हमारे संगठन में 20 समूह हैं और प्रत्येक में लगभग 10 महिलायें हैं । राशि मिलने से हम सभी महिलायें अब कई छोटे-छोटे काम प्रारंभ कर सकेंगी जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। ग्राम रझाडी बोरगांव के सरस्वती आजीविका स्वयं सहायता समूह में 4 समूह शामिल हैं और प्रत्येक में लगभग 10 सदस्य हैं। राशि मिलने से ये महिलायें जैविक खाद बनायेंगी। इसी प्रकार ग्राम घोटी के मातृशाक्ति आजीविका ग्राम संगठन में 22 समूह हैं और प्रत्येक समूह में 10 से 12 महिलायें हैं । इन सभी महिला सदस्य वाले परिवारों के आजीविका संसाधनों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को ससम्मान और उनके गांव में ही आजीविका के लिये राशि मिलने से उनके आत्म सम्मान में भी वृध्दि हुई है और एक नई उम्मीद जागी है कि अब वे सभी अपने परिवार की आजीविका में सक्रिय सहभागिता निभा सकेंगी। इसके लिये सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया है ।