कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, सभी एस.डी.एम. और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा ने निर्देश दिये कि गिरदावली समय पर किया जाना सुनिश्चित करें, वनाधिकार के पट्टे, वन व्यवस्थापन, प्रधानमंत्री किसान समृध्दि योजना और प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें । मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों एवं आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें । राजस्व और डायवर्सन की वसूली समय पर करें तथा आर.सी.एम.एस. में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें । नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये और सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधीनस्थ न्यायालयों से भूमि आवंटन और भू-अर्जन की कार्यवाही करें । विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों के जवाब और हाईकोर्ट के जवाब दावे समय पर भेजे । जहां आवश्यक है वहां की आबादी का प्रकरण तैयार कर आबादी घोषित कराये । उन्होंने सी.एम.हेल्प लाईन के तहसीलवार लंबित एक-एक प्रकरणों की जानकारी ली और सभी का निराकरण करने के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न