पुराने विवाद में युवक पर किया धारदार हथियार से हमला

शहर के चार फाटक क्षेत्र में गुरुवार की शाम को करीब 5 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने पुराने विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के चलते आरोपितों ने धारदार हथियार से वार किया। जिस कारण पीड़ित युवक को गंभीर चोट आई। पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया कुण्डीपुरा पुलिस के अनुसार बालाजी प्लाजा चूना भट्टा के पास रहने वाले हिमांशु पिता सुशील राजपूत उम्र 20 साल के परिजनों ने बताया कि हिमांशु राजपूत का क्षेत्र में रहने वाले हर्ष बटाविया, अमित राउत से पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते जब गुरूवार की शाम को करीब 5 बजे हिमांशु चार फाटक के पास खड़ा था कि तभी हर्ष बटाविया, अमित राउत और एक अन्य युवकों ने गाली गलौज करते हुए दिन दहाड़े ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के चलते हथियार के वार से पीठ, हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव हुए हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए विवाद को शांत कराया और गंभीर हालत में हिमांशु को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कुण्डीपुरा थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।