कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की और एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा ने कहा कि 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जायेगा । इस संबंध में संबंधित अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने कॉर्न फेस्टिवल की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा कर सुव्यवस्थित ढंग से इस फेस्टिवल को संपन्न कराने को कहा । उन्होंने निर्देश दिये कि इस दौरान कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े और इन दोनों कार्यक्रमों में अपने दायित्वों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें । कॉर्न फेस्टिवल के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड में एम्बुलेंस सहित एक अस्थाई चिकित्सालय भी बनाये । साथ ही संबंधित अधिकारी खेल गतिविधियां भी संपन्न कराये । उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कॉर्न फेस्टिवल में नहीं लगी है, उनके वाहनों को अधिग्रहित कर उत्सव के दौरान अन्य व्यवस्थाओं में लगाया जायेगा । इस मक्का उत्सव में कृषकों को लाने व उन्हें वापस पहुंचाने के लिये वाहन की व्यवस्था की गई है । संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृषकों को लाने व उन्हें वापस पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । इसके लिये जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा जिसके प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे ।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार के अभी तक 15 शिविर हो चुके है जिसमें से 8 हजार 568 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, शेष आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें । उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त और सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण पर जोर दिया । उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि प्रसूति सहायता तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी आवेदनों व शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें । उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये । लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान वन व्यवस्थापन, वन राजस्व सीमा विवाद, पट्टा वितरण, कन्यादान की राशि, जाति प्रमाण पत्र, सड़क निर्माण के लिये किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, सुकन्या समृध्दि योजना के अंतर्गत बालिकाओं के डाकघर में खाता खोलने आदि से संबंधित विषयों पर समाधानकारक चर्चा कर प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के लिये कहा गया । उन्होंने बताया कि अगली टी.एल. की बैठक 19 दिसंबर को होगी ।
प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें - कलेक्टर डॉ.शर्मा