प्रकाश पर्व पर निकला जुलूस

सिखों के दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर पावन प्रकाश पर्व की खुशी में रविवार नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पंच प्यारे का जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के मुताबिक जुलूस गुरुद्वारा स्टेशन रोड से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन के सामने वाली रोड, नई आबादी, नरसिंहपुर नाका से नरसिंहपुर रोड, श्याम टॉकीज, चार फाटक, तिलक मार्केट ,अलका टॉकीज, पुराना बैल बाजार से पुलिस लाइन चौक, मोहन नगर, परासिया रोड , पंकज टॉकीज के सामने से जेल तिराहा से पुलिस लाइन चौक से वापस होते हए पुराना बैल बाजार अलका टॉकीज पर खत्म हुआ।