पूर्व विधायक श्री सक्सेना द्वारा खापाभाट में 15.60 लाख  रूपये के लागत के दो आंगनवाडी भवनों का भूमिपूजन

 


पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना ने आज छिन्दवाडा के खापाभाट में 15.60 लाख रूपये के लागत के दो आंगनवाडी भवनों का भूमिपूजन किया । इन आंगनवाडी केन्द्रों के बनने से क्षेत्र के नन्हें-मुन्हें बच्चों को आंगनवाड़ी की सुविधायें मिलेंगी । 
 इस अवसर पर श्री दीपक सक्सेना ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये जिले में एक साल में किये गये अनेक जनहितैषी कार्यो जिसमें विशेष रूप से कर्ज माफी, स्मार्ट सिटी और यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना, श्री नरेश साहू और श्री भैयाजी शिवारे तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।