जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना ने आज ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की । कार्यक्रम में श्री पंकज शुक्ला श्री सतीश राय और ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सिघंल के साथ ही विद्यालयीन स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित थे ।
जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री सक्सेना ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुये कहा कि विद्यार्थी अच्छी तरह से अध्ययन करें और खेलकूद में भी सहभागी रहकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा विद्यार्थियों के लिये संचालित की जा रही योजनाओं और अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिये कहा । उन्होंने प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया । उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक 6 खेलों में सहभागिता करने और इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर दो मैचों में सहभागिता करने वाले विद्यालय के छात्र श्री तेजस्वी पाल को बधाई और शुभकामनायें दी । कोच श्री विक्रांत यादव ने भी छात्र श्री पाल को आशीर्वाद देकर सम्मानित किया । अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
पूर्व मंत्री श्री सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव संपन्न