पचमढ़ी उत्सव 25 दिसम्बर से

 


प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 25 से 30 दिसम्बर तक पचमढ़ी उत्सव का आयोजन किया जायेगा । उत्सव का भव्य उद्घाटन 25 दिसम्बर को शाम 6 बजे होगा । उत्सव में प्रतिदिन दैनिक एवं सांध्य गतिविधियाँ होंगी । 
      क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसम्बर को पचमढ़ी में दोपहर एक बजे कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा । शाम 6 बजे पद्मभूषण श्री राजन साजन मिश्र द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुती दी जायेगी । दूसरे दिन 26 दिसम्बर को शाम 6 बजे राकस्टार फिल्म के गीत “कुन फाया कुन” गीत से ख्याति प्राप्त कलाकार निजामी बंधुओं द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी । तीसरे दिन 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । चौथे दिन 28 दिसम्बर को शाम 6 बजे “आशीकी टू” फिल्म के गीत “सुन रहा है ना तू” गीत से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री अंकित तिवारी एवं सुश्री कनिका चौधरी, मो.दानिश खान द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी । पांचवे दिन 29 दिसम्बर को शाम 6 बजे संगीत नाटक अकादमी के नृत्य समूह कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी । अंतिम दिन 30 दिसम्बर को ख्याति प्राप्त गजल गायिका पीनॉज मसानी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और संगीत नाटक अकादमी दल के पवित्र कुमार महापात्रा द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन होगा । 
      पचमढ़ी उत्सव के दौरान प्रतिदिन दिन में पर्यटको के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से ट्रेकिंग इकोट्रायल, जीपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, मोटर बाईक राईडिंग, हॉर्स राईडिंग, पैरासेलिंग सहित अन्य गतिवधियां होगीं।