प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिले के विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के विधायक श्री कमल नाथ की अनुशंसा पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के 14 ग्रामों और नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के 24 वार्डों में 47 निर्माण कार्यों के लिये 64 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति और 48.50 लाख रूपये का आवंटन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा और आयुक्त नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा को प्रदाय किया गया है। उन्होंने इन निर्माण कार्यों को आगामी मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।