मुख्यमंत्री श्री नाथ के मुख्य आतिथ्य में आई.एम.ए. की नई कार्यकारिणी 


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में होटल करन छिन्दवाड़ा में इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन की छिन्दवाड़ा ब्रांच की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ऐसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ.एस.के.बिन्द्रा ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई । 
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के चिकित्सक ख्यातिलब्ध और उच्च शिक्षित है एवं निश्चित ही वे बधाई के पात्र है । उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा बाईपास व रिंग रोड से जुड़ा है और यहां यातायात के समुचित साधन है । अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलने से यह निश्चित ही मेडिकल हब बनेगा । सिम्स के बनने में रूचि लें और उसमें क्या बेहतर हो सकता है, कौन-कौन सी सुविधायें हो सकती है, इसका एक प्रेजेन्टेशन बनाये तथा यह सुनिश्चित करें कि हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त हो। इसके लिये आर्किटेक्ट व कंसल्टेंट से भी चर्चा करें । इस संबंध में भोपाल से एक टीम भी उन्होंने भेजने को कहा । मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आई.एम.ए. भवन की मांग पर कहा कि इसके लिये जगह चिन्हित करिये, भवन के लिये स्थान दिया जायेगा । मुख्यमंत्री श्री नाथ को आई.एम.ए. की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान सांसद श्री नकुल नाथ व पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे ।