क्रिसमस के दिन पहले मसीह समाज के सदस्य शहर के गौधुली आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के साथ बड़े दिन की खुशियां बांटी। इस दौरान समाज द्वारा बुजुर्गों को भोजन करवाया गया तो वहीं गर्म कपड़े भी भेंट दिए। इस अवसर पर समाज की महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे।मसीह सजाम द्वारा मंगलवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खुशियां बुजुर्गो के साथ मनाई गई। जहां समाज के सदस्य मंगलवार को गौधुली आश्रम पहुंचे। इस दौरान पहले प्रार्थना की गई तो वहीं बुजुर्गो को गर्म कपड़े वितरित भी किए। साथ ही बुजुर्गो के स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाज के सदस्यों ने प्रभु यीशु के गीत गए और बुजुर्गो के स्वास्थ्य को लेकर प्रभु से प्रार्थना की। इसके साथ ही आश्रम के बुजुर्गो को भोजन भी करवाया गया। साथ ही आश्रम में केयर टेकर के रूप में मौजूद और बुजुर्गो की देखरेख करने वाले सुरेश मालवीय का समाज भी सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से हारून दंपति, ब्राउन दंपति, बाबरू दंपति, अनुराग सैमूएल, एवं समाजिक सदस्य उपस्थित थे।
मसीह समाज ने गौधुली आश्रम पहुंचकर करवाया भोजन