राज्य स्तरीय मक्का महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में 15 और 16 दिसंबर को आयोजित किया गया है जिसके प्री-इवेंट्स कार्यक्रम जैसे पेंटिंग, रेसिपी, हॉट एयर बैलून, पंतग उत्सव के साथ अन्य संबंधित गतिविधियां की जा रही है । साथ ही इस मक्का महोत्सव में ग्रामीणों तथा किसानों के सहभागिता के लिये पम्पलेट छपवाकर आमंत्रण उन्हें दिया जा रहा है । आमंत्रित ग्रामीणों और किसानों को लाने तथा वापस घर छोडने के लिये बसों की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है । उक्त बसों में उन्हें लाने ले जाने के लिये संबंधित विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। मक्का महोत्सव के संबंध में शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर नया उत्साह देखने को मिल रहा है ।